द फॉलोअप डेस्क
झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने बीजेपी विधायक सीपी सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, '' जिसके किरदार पे शैतान भी शर्मिंदा है, वो भी आये हैं यहां करने नसीहत हमको। सीपी सिंह जी "ना तो आप विद्वान हैं, और ना ही हिटलर", अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के प्रति आपकी जो मानसिकता है वो निम्न स्तरीय है। हम आपकी वरिष्ठता और अनुभव का सम्मान करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप सदन में अनर्गल बातें करेंगे। आपका आचरण पूरी तरह से अनुचित है।अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे "मदरसे में भी पढ़ते हैं और अंग्रेजी मीडियम स्कूल तथा कॉलेज में भी पढ़कर आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर और इंजीनियर भी बन रहे हैं। मैं खुद भी मदरसे में पढ़ा हूँ और इंग्लिश मीडियम में भी पढ़ाई की है। ऐसे में आपकी संकीर्ण सोच समाज में गलत संदेश दे रही है।"
वहीं इरफान अंसारी ने यह भी कहा कि हमारी सरकार सर्वधर्म समभाव की बात करती है और यही हमारे झारखंड की सबसे बड़ी खूबसूरती है। यह हर उस प्रयास में निहित है जो समाज को बांटने वाली ताकतों के विरुद्ध प्यार और समझदारी को बढ़ावा देता है। भाजपा वाले अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं इसलिए वे धार्मिक उन्माद और नफ़रत फैलाने वाले को बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन हमें "नफ़रत के बाजार में मोहब्बत की दुकान" खोलनी है। हमें मानवता के रास्ते पर चलते हुए एक-दुसरे का सम्मान करना है और आगे बढ़ना है। धैर्य, सहनशीलता, और एकता के साथ हम सभी को मिलजुल कर रहना हैं साथ ही एक दूसरे के साथ शांति और सद्भाव से जीवन बिताते हुए झारखंड को आगे बढ़ाना हैं।